सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खेलकूद में जिले का गौरव बढ़ाया, हुआ विजेताओं का सम्मान
बाँदा शहर के सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल के कुछ छात्र छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रायोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में विजय...
बाँदा शहर के सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल के कुछ छात्र छात्राओं ने सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रायोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में विजय हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की छात्रा नन्दनी सिंह कक्षा 12 ने रांची में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल में द्वितीय स्थान अर्जित कर सिलवर मैडल प्राप्त किया तो छात्रा सिमरन साहू कक्षा 12 ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र कार्तिकेय प्रताप कक्षा 12 ने बनारस में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत मैडल प्राप्त किया।’
यह भी पढ़ें - यूपी का पहला ग्लास स्काईवॉक चित्रकूट में बनेगा, जानिये इसकी विेशेषता
इस अवसर पर विद्यालय में विजेता छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाँदा हार्पर क्लब के पूर्व सचिव एवं शूटिंग रेंज के संस्थापक एवं इंचार्ज रामेन्द्र शर्मा के द्वारा बच्चों को फूलमाला पहनाकर एवं नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को खेल-कूद में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आवाहन किया एवं कहा कि खेल-कूद से शरीर स्वस्थ होता है, एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
यह भी पढ़ें - सामने से पत्थर मारकर दोस्तों ने ही की थी शराब ठेकेदार की हत्या
इस अवसर पर बच्चों के कोच पवन कुमार निषाद, विद्यालय के निदेशक नवल किशोर चौधरी एवं मीरा चौधरी प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह, समाजसेवी राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू एवं संजय गुप्ता एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। अतिथियों ने खेल-कूद के उत्थान के लिएविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासो की प्रशंसा की एवं विजेताओं को नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें - कैसे चलेगा बिजली विभाग, 6 जिलों के 470 करोड़ बकाया