एग्री स्केप 2023 में कृषि विश्वविद्यालय बांदा के छात्र ने मारी बाजी
झांसी स्मार्ट सिटी व मेधा लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से एग्री स्केप 2023 का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया...
झांसी स्मार्ट सिटी व मेधा लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से एग्री स्केप 2023 का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिसमे बांदा कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविधालय बांदा के कीट विज्ञान विभाग के परस्नातक छात्र ऋषभ त्रिपाठी ने शीर्ष पांच छात्र में तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें -झांसी की रानी के महल की तरह बनाया जायेगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन, ऐसा होगा पुनर्विकास
इस कार्यक्रम में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी, बांदा कृषि एवम प्रोद्योगिकी विश्वविधालय, बांदा, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वबिद्यालय, अयोध्या, चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर ,राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय, ग्वालियर, एस के एन विश्व विद्यालय, जयपुर , ब्रह्मानंद कृषि महाविद्यालय, राठ, हमीरपुर,चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, लखनऊ,जवाहर लाल नेहरु पॉलीटेक्निक समेत नव शिक्षण संस्थानों से कुल 300 से अधिक छात्रों ने अपना बिजनेस मॉडल प्रस्तुत किया। जिसमे प्रथम चरण में 30 छात्र चयनित हुए। अयोध्या में आयोजित दूसरे चरण में 15 छात्र फाइनल के लिए चयनित हुए, जिसका फाइनल प्रस्तुति करण 15 प्रतिभागियों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में संपन्न हुआ। जिसमे शीर्ष 5 फाइनल विजेताओं में छात्र ऋषभ त्रिपाठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़े - झांसी रेल मंडल में ये परियोजनाएं हो गई पूरी, पीएम से उद्घाटन कराने की तैयारी
रानीलक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलकित गर्ग आईएएस,(नगर आयुक्त वसीईओ झांसी स्मार्ट सिटी ) बतौर विशिष्ट अतिथि,कुलपति केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, डॉ.ए के सिंह , शिक्षा निदेशक केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी,डॉ.अनिल कुमार, सह संस्थापक मेधा लर्निंग फाउंडेशन, व्योमकेश मिश्रा उपस्थित रहे।कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविधालय के छात्र ऋषभ त्रिपाठी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रोफेसर सिंह ने छात्र ऋषभ त्रिपाठी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,साथ ही यह भी कहा की विश्वविधालय में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास एवं क्षमता वर्धन हेतु गतिविधियां संचालित है, जिससे छात्र अपनी रूचि अनुसार उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद की गाडी शिवपुरी के पास गाय से टकराई, गाड़ी पलटने से बची
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर जी.एस पंवार ने इस उपलब्धि को छात्रों की जागरूकता एवं आगे बढ़ने की ललक का प्रतिफल बताया। विश्वविधालय के ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट निदेशालय, के निदेशक व विभागाध्यक्ष, कृषि प्रसार विभाग, प्रोफेसर भानू प्रकाश मिश्र ने कहा की समय समय पर निदेशालय द्वारा छात्रों में व्यक्तित्व विकास एवम क्षमता वर्धन को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे छात्रों में जागरूकता बढ़ी है। छात्र ऋषभ त्रिपाठी अपने बौद्धिक क्षमता व रचनात्मक विचार से अवसर का लाभ उठाया। प्रोफेसर मिश्र ने अन्य छात्रों से भी आह्वान किया है की सभी छात्र ऐसे कार्यक्रमों में अपनी रचनात्मकता व बौद्धिक क्षमता अनुसार प्रतिभाग अवश्य करें। विश्वविधालय के सभी अधिष्ठाता गण शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवम छात्रों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की ।