राइफल क्लब में खेल गतिविधियां बंद करना, कोर्ट की अवमानना होगी
खिलाड़ियों ने सोमवार को जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि राइफल क्लब मैदान में खेल गतिविधियां बंद न...
खिलाड़ियों ने सोमवार को जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि राइफल क्लब मैदान में खेल गतिविधियां बंद न की जाए। अगर खेल गतिविधियां बंद हुई तो यह न्यायालय की अवमानना होगी। खिलाड़ियों का कहना है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसी खेल मैदान में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - 415 दिन की लंबी पारी खेलने वाले अनुराग पटेल हुए आउट, दीपा रंजन को मिली जिले की कमान
इसी तरह अखिल भारतीय हांकी प्रतियोगिता जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। खेलों के लिए शासन प्रशासन का सहयोग जरूरी है। खेल गतिविधियां स्वस्थ पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इसलिए इस मैदान में होने वाली खेल गतिविधियां पर किसी तरह का अंकुश न लगाया जाए। पत्र में कहा गया है कि राइफल क्लब बांदा बचाओ समिति बनाम यूपी स्टेट के जनहित याचिका पर 13 जनवरी 2006 को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश हाई कोर्ट द्वारा पारित किया गया था।
यह भी पढ़ें - खेती में अभिरूचि व बुन्देलखण्ड मेें जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन शुरू हुआःरामकेश निषाद
इस आदेश का पालन किया जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि राइफल क्लब की बाउंड्री गिर गई है। जिसमें अस्थाई तौर पर बेरीकेटिंग लगवाई जाए। साथ ही प्रशासन द्वारा शस्त्र आवेदनों में राइफल क्लब के नाम से चंदे की रसीद काटी जाती है। इसका उपयोग खेल मैदान में किया जाए। मैदान की सफाई कराई जाए। पत्र में कहा गया है खेल के मैदान में प्रदर्शनी एवं चुनावी रैलियों के कारण बांस बल्ली गाड़ने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों ने भी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
जिसमें मिट्टी बिछाकर से समतल कराया जाए। पत्र में आगाह किया गया है कि खेल मैदान में खेल की गतिविधियां रोकने का प्रयास न किया जाए, ऐसा करना कोर्ट की अवमानना होगी। पत्र राइफल क्लब मैदान बचाओ समिति बांदा के राजेश कुमार व कुतैबा जमा के माध्यम से दिया गया।