प्रदेश के गृह सचिव ने 7 फरवरी से स्कूल खोलने का दिया आश्वासन
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन लखनऊ और बुंदेलखंड अनेटेड स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के..
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन लखनऊ और बुंदेलखंड अनेटेड स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी से मुलाकात करके प्रदेश के स्कूलों को खोलने की मांग की ताकि बच्चों का शिक्षण कार्य बाधित न हो।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान से लौटे मछुआरों को मां बाप ने खुशी से सीने से लगा लिया, कहा नही मिली यातनाएं
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन लखनऊ और बुंदेलखंड अनेटेड स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी से लखनऊ में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस समय सभी कार्य हो रहे हैं और सरकारी गैर सरकारी कार्यालय भी खुल रहे हैं।
मात्र स्कूल बंद हो जाने से बच्चों का शैक्षणिक कार्य पिछड़ रहा है इसलिए सरकार को स्कूल खोलने के लिए विचार करना चाहिए, ताकि बच्चों शैक्षिक कार्य सुचारू रूप से चल सके। गृह सचिव श्री अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और इसके बाद आश्वासन दिया की स्थिति में सुधार होने पर 7 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की योजना है, इस पर सरकार जल्दी फैसला लेगी।
यह भी पढ़ें - बीजेपी ने जिला महामंत्री संजय सिंह को जिला अध्यक्ष की बागडोर सौंपी
यह भी पढ़ें - बबेरू में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली खंती में पलटा : एक वृद्ध महिला की मौत, ड्राइवर सहित 6 घायल