बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर से तेज रफ्तार कार नीचे गिरी, चार घायल

मध्यप्रदेश से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर से तेज रफ्तार कार नीचे गिरी, चार घायल

हमीरपुर। जिले में गुरुवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में भीषण सड़क हादसा हो गया। मध्यप्रदेश से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक होने पर घायलों को उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : महोबा से दिल्ली-प्रयागराज का सफर होगा आसान, 28 अप्रैल से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

राठ कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आज मध्यप्रदेश के जबलपुर से चार लोग कार से दिल्ली जा रहे थे। कार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हाई स्पीड में दौड़ रही थी तभी राठ क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास फ्लाई ओवर से अनियंत्रित होकर करीब बीस फीट नीचे गिर गई।

यह भी पढ़े : जिला जज रैंक के 53 जजों को मिली नई तैनाती

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से कार में फंसे घायल गुड़गांव निवासी नरेश पुत्र जले सिंह (36), दिल्ली निवासी सुमित (28) पुत्र अशोक, अब्दुल (32) पुत्र फारुख व मंजीत सिंह (32) पुत्र ओम प्रकाश को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों को हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। घायलों में सुमित, मंजीत सिंह व अब्दुल दिल्ली के रहने वाले हैं जो अपने दोस्त नरेश के साथ जबलपुर से दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़े : पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीण गांव के बाहर से पानी लाने को मजबूर

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी राठ से उरई मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0