संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया विशेष योग शिविर

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा. निरेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवें अन्तर्राष्ट्रीय...

Jun 19, 2024 - 00:25
Jun 19, 2024 - 00:27
 0  4
संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया विशेष योग शिविर

योग स्वयं व समाज के लिए थीम पर हुआ आयोजन   

चित्रकूट(संवाददाता)। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा. निरेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों के क्रम मे मंगलवार को ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग मे आयुष विभाग एवं पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशेष योग शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश की प्रतिमा में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार, डा. आशुतोष तिवारी नोडल अधिकारी आयुर्वेद ने किया। संचालन पतंजलि योग संस्थान के योग प्रशिक्षकों मंजू केशरवानी, मीरा श्रीवास्तव, अरविन्द शिवहरे ने किया। योग दिवस की थीम योग स्वयं व समाज के लिये पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया। सीडीओ अमृतपाल कौर के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक विभाग के चिकित्साधिकारी, कर्मचारी, योग प्रशिक्षकों के साथ लगभग दो सैकडा लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0