जेईई मेंस में शौर्य ने रोशन किया जिले का नाम
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेंस की परीक्षा में शौर्य प्रताप सिंह पुत्र सुधीन्द्र कुमार सिंह निवासी कर्वी ने पास कर...
चित्रकूट(संवाददाता)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेंस की परीक्षा में शौर्य प्रताप सिंह पुत्र सुधीन्द्र कुमार सिंह निवासी कर्वी ने पास कर 18257 रैंक जनरल वर्ग में लेकर जिले का नाम रोशन किया। शौर्य प्रताप सिंह ने सफलता का श्रेय माता सुफला देवी एवं पिता सुधींद्र कुमार सिंह, मामा देव कुमार सिंह सहित अपने गुरुजनों को दिया है। बताते चले कि पिता और माता बेसिक शिक्षक विभाग मे शिक्षक है।