सेमीफाइनल : बांदा को हरा फाइनल में पहुंची प्रयागराज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर अयोजित सुभाष चैलेंज कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रयागराज और बांदा...

Jan 16, 2024 - 00:49
Jan 16, 2024 - 01:20
 0  6
सेमीफाइनल : बांदा को हरा फाइनल में पहुंची प्रयागराज

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर अयोजित सुभाष चैलेंज कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रयागराज और बांदा के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। जिसमें बांदा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए। बल्लेबाज सतनाम 31, मोहित ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाज धु्रव ने एक, उदय ने चार 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज के बैट्समैनो ने शानदार बैटिंग कर 12.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बल्लेबाज शिवाकांत 40, अनुज ने 43 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच उदय रहे। मैच के अंपायर प्रेम नारायण और हैदर जहां, स्कोरर विजय, सौरभ नाहर रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : दीपदान और संकीर्तन के बीच लगाए गए जयकारे

मैच में समसुद्दीन, लोकेश सिंह, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर, अनुराग आदि का योगदान रहा। मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि फाइनल मुकाबला प्रयागराज और रायबरेली के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : श्रीराम चरण पादुका देखने को उमड़े श्रद्धालु

यह भी पढ़े : यह भी पढ़े : चित्रकूट : साधु-संतो समेत आमजन ने की पुष्प वर्षा

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बसपा सुप्रीमों का मनाया 68वां जन्मदिन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0