स्वच्छता समिति ने चलाया सफाई अभियान

कामदगिरि स्वच्छता समिति ने रविवार को 115वां स्वच्छता अभियान चलाया...

May 13, 2024 - 01:21
May 13, 2024 - 01:23
 0  8
स्वच्छता समिति ने चलाया सफाई अभियान

किया पौधरोपण

चित्रकूट(संवाददाता)। कामदगिरि स्वच्छता समिति ने रविवार को 115वां स्वच्छता अभियान चलाया। मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। कामतानाथ का पर्वत को हरा भरा रखने के लिए आने वाले समय में वृक्षारोपण की तैयारी चल रही है। बोगन बेलिया से कामतानाथ के पर्वत को सजाएंगे। अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने कहा कि लोग स्वच्छता की महत्व को समझें। पर्यावरण को साफ रखने में मदद करें। समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया कि स्वच्छ और सुंदर चित्रकूट बने यह एक अच्छा विचार है। यही समय है कि सब मिलकर चित्रकूट को स्वच्छ रखें।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक शिवा कुमार ने बताया कि अपने घरों के आसपास को स्वच्छ रखने से बीमारियां फैलना बंद हो जाएगी। खाद एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट को स्वच्छ और साफ रखकर विकास में मदद कर सकते हैं। अभियान में समाजसेवी बृजकिशोर गुप्ता, राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, रसूल बख्श, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार, दीपक, विजय कुमार, पिंकी, दिनेश लाल, रमसिया सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0