समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड में 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की
बुंदेलखंड में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सूची जारी कर दी..
- बांदा की तिंदवारी सीट से बृजेश प्रजापति, नरैनी से दद्दू प्रसाद को उतारा
बुंदेलखंड में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सूची जारी कर दी। इस सूची में बुंदेलखंड के 14 प्रत्याशियों के नाम है। इनमें भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति को तिंदवारी सीट से और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद को नरैनी सुरक्षित सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
इसी तरह जालौन की माधवगढ़ सीट से राघवेंद्र प्रताप सिंह, कालपी से श्री रामपाल, उरई से दया शंकर वर्मा, झांसी की बबीना सीट से यशपाल यादव, झांसी सदर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर से तिलक चंद अहिरवार, गरौठा से दीप नारायण सिंह, ललितपुर से रमेश प्रसाद, महरौनी से फेरन लाल अहिरवार, हमीरपुर राठ से चंद्र वती और महोबा से मनोज तिवारी, चरखारी सीट से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। अभी चित्रकूट और मऊ के अलावा बांदा जनपद की बबेरू और बांदा सदर व हमीरपुर सदर के प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें - जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सदर तहसील में करेंगे नामांकन, पुलिस ने बदली यातायात व्यवस्था
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान पर अखिलेश की टिप्पणी शर्मनाक : संबित पात्रा
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड में सपा ने राठ विधानसभा क्षेत्र से गयादीन अनुरागी व बबीना से यशपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया