एसपी ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर दिए निर्देश
एसपी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत...
निर्देश दिए कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को करें चिन्हित
चित्रकूट। एसपी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी हुई।
यह भी पढ़े : दिल्ली के युवक से झांसी में चेकिंग के दौरान एक करोड़ की नकदी व जेवरात बरामद
एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही पाबन्द करें। उन्होंने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आये केन्द्रीय फोर्स को ठहरने की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही क्रिटिकल व वल्नरेबुल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। अवैध शस्त्र, लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराने के लिए गंभीरता से कार्य करें। केन्द्रीय फोर्स के साथ एरिया डोमनेशन कर लोगो को निर्भीक एवं स्वतंत्र वोटिग करने के लिए बताएं। इस अवसर पर अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने की रिहर्सल