अस्पताल, विद्यालय व किशोर सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य इं अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में विजिट करने...

अस्पताल, विद्यालय व किशोर सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

व्यवस्थाएं देख संतुष्ट हुए आयोग सदस्य

चित्रकूट। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य इं अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में विजिट करने का अवसर मिला है। उन्होंने अस्पताल, विद्यालय व किशोर सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया है। जहां स्थिति संतोषजनक पाई गई। कुछ खामियां मिलने पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री सहित 6 ज्ञात व 10 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

मंगलवार को मुख्यालय के लोनिवि निरीक्षण गृह में पत्रकारों से रूबरू होकर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य इं अशोक कुमार यादव ने बताया कि जनपद के जिला अस्पताल के एनआरसी, महिला वार्ड का निरीक्षण किया है। जहां व्यवस्थाएं ठीक मिली। वन स्टाप सेंटर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का जायजा लिया। विद्यालय के मैदान को समतल कराने के लिए कहा गया है। किशोर सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के बाद बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई, लेकिन जगह की कमी है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि स्थाई बिल्डिंग का निर्माण किसी कारणवश रूका हुआ है। फिलहाल शिवरामपुर में भवन चिन्हित किया है। जल्द सम्प्रेक्षण गृह को शिफ्ट करेंगें। आयोग सदस्य ने कहा कि आज बुधवार को आंगनबाडी सेंटर का निरीक्षण करेंगें।

यह भी पढ़े : उप्र में डाटा पार्क से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कई बड़े समूह कर रहे निवेश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0