सीएम डैशबोर्ड एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में माह सितम्बर के शासन द्वारा निर्धारित सीएम डैशबोर्ड एवं विकास प्राथमिकता...

सीएम डैशबोर्ड एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

अफसरों की वजह से खराब होगी रैकिंग तो होगी कार्रवाई : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में माह सितम्बर के शासन द्वारा निर्धारित सीएम डैशबोर्ड एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

यह भी पढ़े : तृतीय सोपान जांच एव प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

डीएम ने सोलर स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, विद्युत आपूर्ति, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, फसल बीमा योजना, कुसुम योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों, सड़कों का निर्माण, एम्बुलेंस संचालन, स्वास्थ्य सुविधाएं, राज्य वित्त, 15वां वित्त आयोग, पर्यटन विकास कार्यों, निपुण भारत अभियान, पोषण मिशन, मिड-डे मील, गोवंशों का संरक्षण, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, मत्स्य संपदा योजना,  पेंशन योजनाएं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, श्रम सम्मान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़े : बाँदा का पांच दिवसीय दशहरा : अनोखी परंपरा

आजीविका मिशन के संबंध में जिलाधिकारी ने  डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि जो जमीन विवादित है उसका निस्तारण कराकर इस माह सुधार कराए। फैमिली आईडी के संबंध में समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किए हैं कि पेंशन व  उप कृषि निदेशक किसान सम्मान निधि से लाभार्थियों को लाभ दिला कर सीएम डैशबोर्ड  के रैकिंग में सुधार कराए। निराश्रित गोवंश के लिए जिन नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है समय-समय पर अपनी जिम्मेदारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करे। प्रोजेक्ट अलंकार के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम से वार्ता कर जमीन संबंधी विवादो का निस्तारण कराए। ’जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी’ की सीएम डैशबोर्ड पर स्थिति अच्छी न होने पर कहा कि उनके विरुद्ध शासन को पत्र लिखे। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के अधिकारियों की वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है। अगर सुधार नहीं हुआ तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिन अधिकारियों की रैंकिंग अच्छी है वह यथा स्थिति बनाएं रहेंगे।

यह भी पढ़े : बुन्देली संस्कृति को दुनिया में पहचान दिलाने को राई लोकनृत्य कार्यशाला आज से

बैठक में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय  वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीपीआरओ इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सन्तोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0