रिटायर्ड सिंचाई कर्मी का बेटा दिल्ली में बना प्रोफेसर

बांदा शहर के अलीगंज निवासी सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रामप्रसाद सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह का चयन...

रिटायर्ड सिंचाई कर्मी का बेटा दिल्ली में बना प्रोफेसर

बांदा शहर के अलीगंज निवासी सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रामप्रसाद सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (जीव विज्ञान) के पद पर हुआ है। बेटे की इस सफलता पर पिता सहित पूरा परिवार उत्साहित है।

यह भी पढ़ें पत्रकारों पर दर्ज रंगदारी के मुकदमे कहीं षड्यंत्र तो नहीं?

डॉ. अमरजीत सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह निवासी अलीगंज का दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में प्राणि विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर चयन हुआ है। डॉ. अमरजीत की स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा से हुई और उसके बाद हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एवम परास्नातक करने के पश्चात नॉर्थ कैम्पस, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग से इंस्पायर फेलोशिप के साथ पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता, परिवार के सदस्यों, अपने स्कूल के शिक्षकों एव अपने मित्रों को दिया।

यह भी पढ़ें - ललितपुरः एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से लिए जा रहे थे 8 हजार रुपए

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0