राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

तुलसी जन्मस्थली राजापुर में तुलसीकृत प्राचीन रामलीला के अंतिम दिन राम राज्याभिषेक का मंचन कलाकारों ने...

राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

राजापुर (चित्रकूट)। तुलसी जन्मस्थली राजापुर में तुलसीकृत प्राचीन रामलीला के अंतिम दिन राम राज्याभिषेक का मंचन कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष संजय मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर रामलीला का समापन कराया।

यह भी पढ़े : कल्याणकारी मार्ग में बाधक है भय, अहंकार : डॉ रामनारायण त्रिपाठी

भगवान राम के चरित्र प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली में तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में प्रान्तीय स्तर के कलाकारों के माध्यम से मुकुट पूजा से लेकर विजयदशमी को रावण वध की लीला तुलसी स्मारक प्रांगण में संपन्न कराई गई। अंतिम दिन भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ 18 दिवसीय रामलीला का समापन हो गया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल ने बताया कि पूर्वजों ने सन 1915 में रामलीला भवन का निर्माण कराया था। मंचन के दौरान कलाकारों की प्रस्तुतियां देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। 

यह भी पढ़े : 12वें दीक्षांत समारोह में 438 स्नातक, 335 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने प्राप्त की उपाधि

जय श्री राम के जयघोष से रामलीला मैदान गुंजायमान हो गया। इस दौरान संरक्षक विकास मिश्रा, अशोक द्विवेदी, हरी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दीपक जायसवाल, सतीश मिश्रा, ओम प्रकाश प्रजापति, मंटू गुप्ता, भरतलाल जायसवाल, सन्तोष सोनी, राधेश्याम सोनी, प्रिंस केसरवानी, रोहित केसरवानी, हरिकृष्ण अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, प्रशांत तिवारी आदि नगर व क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0