जिले में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
जिले में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षा का वचन...
बहनो ने भाईयों को रक्षासूत्र बांध सुरक्षा का लिया वचन
चित्रकूट(संवाददाता)। जिले में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। भाईयो ने उपहार देकर आर्शीवाद प्राप्त किया। त्योहार को लेकर सुबह से मिठाई व राखियों की दुकानों में भीड़ रही।
रक्षाबंधन बहन-भाई के प्रेम का पर्व है। सुबह से लड़कियां व महिलायें नदी, तालाबों में पहुंचकर कजलिया विसर्जन किया। मंदिरों में भगवान को कजलिया अर्पण करने के बाद बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई में रक्षासूत्र बांध रक्षा करने का वचन लिया। भाईयों ने भी बहनों को यथाशक्ति उपहार भेंटकर उन्हें वचन निभाने का संकल्प किया। भाई बहनों ने एक-दूसरे को मीठा खिलाया। इसी क्रम में तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट के विधवा आश्रम की विधवाओं ने प्रमुख देवता कामतानाथ को राखी बांधकर त्योहार मनाया। सवेरे से ही मुख्यालय में स्टाल लगाकर राखी वा मिठाईयों की दुकाने सजाई। जहां राखी व मीठा खरीदने के लिये लोगों की भीड लगी रही। सवेरे से लोग घरों से निकलकर खरीददारी की और त्योहार का लुत्फ उठाया। पर्व पर मऊ, मानिकपुर, पहाडी, राजापुर, सीतापुर समेत पूरे जिले में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर लडकियों ने पेड़ों पर झूला डालकर गीत गाते हुये झूले का आनन्द उठाया।