पुलिस परीक्षा के लिए रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को राहत मिले इसके लिए रेलवे विभाग कुछ स्पेशल ट्रेनों...

Aug 22, 2024 - 08:57
Aug 22, 2024 - 09:06
 0  1
पुलिस परीक्षा के लिए रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

जालाैन। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को राहत मिले इसके लिए रेलवे विभाग कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। झांसी से कानपुर के बीच चलने वाली मेमू को निर्धारित समय के स्थान पर परीक्षा तिथि 23, 24, 25 व 30 एवं 31 को उरई स्टेशन पर 11 बजे के स्थान पर दोपहर एक बजे आएगी।

वहीं, कानपुर से झांसी जाने वाली मेमू अपने निर्धारित समय 11:49 बजे के स्थान पर दोपहर एक बजे आएगी। इसी तरह कानपुर सेंट्रल से ललितपुर के परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। जो पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोंठ, झांसी, बबीना, बसई होते हुए ललितपुर तक जाएगी। जिसका संचालन दोपहर 2.45 बजे कानपुर से होगा। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल से ललितपुर के लिए इसी मार्ग पर रात आठ बजे एक परीक्षार्थी स्पेशल का संचालन होगा।

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन से परीक्षार्थियों को सहूलियत मिलेगी। इन ट्रेनों में सामान्य यात्री सफर नहीं कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0