शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करायें निर्माण कार्य : डीएम
डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों...
नए निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने व धीमी प्रगति पर ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
यह भी पढ़े : सर्द रात में अयोध्या के विकास की हकीकत देखने निकले मुख्यमंत्री योगी
डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। कार्य पूरा होने पर भुगतान करें। नए निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया कराकर शुरू कराएं। शहर का कूड़ा प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक एमआरएफ सेंटर पर ही डाला जाए। पॉलीथिन पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाएं। मानिकपुर ईओ को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं होने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। ईओ राजापुर जलापूर्ति के कार्यों को कराएं। कहा कि अगर समय से कार्य नहीं होगा तो जिम्मेदारी तय करते हुए पेयजल आपूर्ति का कार्य जल निगम और जल संस्थान को दिया जाएगा। नगर पंचायत मऊ ईओ एमआरएफ सेंटर के बाउंड्रीवाल शीघ्र बनवाएं। सभी नगर निकाय अपने आय के स्रोतों को बढ़ाएं। अगली बैठक में आय व्यय का ब्यौरा रखें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी स्वच्छ शौचालय का संचालन सही तरीके से हो। ईओ नगर पालिका से कहा कि यूपीटी, खोही तिराहा पर शौचालय का निर्माण कराया जाए। कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का संचालन सही तरीके से किया जाए। ठंड को देखते हुए तिरपाल, बोरा, अलाव आदि की व्यवस्था रहे।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी शीतलहर
उन्होंने कहा कि डूडा विभाग के अंतर्गत वेंडर एवं फैमिली प्रोफाइलिंग के कार्यों को समय से कराकर सभी अधिशासी अधिकारी उपभोग प्रमाण पत्र भेजें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का सत्यापन तत्काल कराकर सूची डूड़ा को उपलब्ध कराएं। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि जिन आवासों के लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त देना है उन लाभार्थियों का जिओ टैग कराकर धनराशि दी जाए। बैठक में एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, अपर एसडीएम पंकज वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सतसंगी, ईओ कर्वी लाल जी यादव, राजापुर बीएन कुशवाहा, मानिकपुर भारत सिंह, मऊ बीके त्रिपाठी, जिला समन्वयक डूडा संतोष कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।