उप्र में पीपीपी मॉडल पर 18 बस अड्डे बनाने का प्रस्ताव, शासन को भेजने की तैयारी
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर 18 बस अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी..
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर 18 बस अड्डों को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। प्रदेश में 18 बस अड्डों के निर्माण के लिए प्रस्ताव को जल्द ही शासन को भेजने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी, कानपुर के प्रिंस पटेल ने किया टॉप
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि बीडर्स के सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे अनुमोदन के लिए जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलते ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
पीपीपी मॉडल पर कौशांबी (गाजियाबाद), कानपुर सेंट्रल, वाराणसी कैंट, सिविल लाइंस (प्रयागराज), विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ), मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर (आगरा), ईदगाह (आगरा), आगरा फोर्ट (आगरा), अलीगढ़, मथुरा (ओल्ड), गाजियाबाद, गोरखपुर, चारबाग बस स्टेशन लखनऊ, जीरो रोड डिपो (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), साहिबाबाद और अयोध्या में बस अड्डों का निर्माण होना है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, जुलाई में पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना के विरोध के कारण चित्रकूट से गुजरने वाली 56 ट्रेनें रद्द
हि.स