अस्पताल परिसर में वाल पेंटिंग कराकर आयुष्मान भारत योजना का करें प्रचार

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद के पंजीकृत राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के आरोग्य मित्रों..

अस्पताल परिसर में वाल पेंटिंग कराकर आयुष्मान भारत योजना का करें प्रचार

जालौन, 

  • सभी लाभार्थियों के शीघ्र बनवाएं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत  जनपद के पंजीकृत राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों के आरोग्य मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को आयोजित हुई | कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया । इस दौरान आरोग्य मित्रों को निर्देशित किया गया कि वह ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने का काम करें।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव ने सभी आरोग्य मित्रों को अपने अस्पताल  परिसर में  चिकित्सा अधीक्षक की अनुमति से वाल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को योजना के बारे में  जानकारी मिल सके। इसके साथ ही लाभार्थी मरीजों को अस्पताल में सुविधाएं दिलवाने में भी आरोग्य मित्र के कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने आयुष्मान लाभार्थियों के लिए पृथक वार्ड बनवाने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें - जालौन : स्कूल का पहचान पत्र दिखाकर किशोर - किशोरी लगवा सकते हैं कोविड का टीका

  • नेत्र अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज पंजीकृत

जनपद में योजना के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 11 राजकीय अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं,  जिसमें से 10 में आउटसोर्सिंग के माध्यम से आयुष्मान मित्र नियुक्त हैं। पांच निजी चिकित्सालय भी आयुष्मान योजना में पंजीकृत हैं। आयुष्मान मित्र का मुख्य कार्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को पंजीकृत करके क्लेम धन राशि का भुगतान रोगी कल्याण समिति के खाते में करवाना होता है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)

डॉ आशीष ने बताया कि जनवरी  में सबसे अधिक मरीजों को जिला नेत्र अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ आरपी सिंह के सहयोग से पंजीकृत किया गया। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में 15 मरीजों को पंजीकृत करके क्लेम धन राशि के भुगतान के लिए प्रस्तुत किया गया। निजी चिकित्सालय में सबसे अधिक कान्हा हॉस्पिटल एवं नेत्र ज्योति हॉस्पिटल में मरीजों को उपचार की सुविधा दी। कार्यशाला में 15 आयुष्मान मित्रो ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें - आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

  • उपचार दिलाने में प्रदेश में 20 वां स्थान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा दिलाने में जनपद का प्रदेश में 20वां स्थान है। अब तक कुल 11714 मरीजों को योजना अंतर्गत उपचार की सुविधा जनपद समेत प्रदेश के अन्य निजी और राजकीय चिकित्सालय में दी गई है। सबसे अधिक नेत्र रोग सम्बन्धित सर्जरी और डायलिसिस की सुविधा का लाभ मरीजों ने उठाया है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)

राजकीय चिकित्सालय में आरोग्य मित्र का मोबाइल नंबर

  1. मेडिकल कॉलेज - 9598477332
  2. जिला अस्पताल - 7007577208
  3. महिला अस्पताल - 7318077402
  4. सीएचसी कोंच - 9415923427
  5. सीएचसी कालपी - 8924876125
  6. सीएचसी कदौरा - 7398247712
  7. सीएचसी नदीगांव - 9956415492
  8. सीएचसी रामपुरा - 6306604874
  9. सीएचसी जालौन - 7355475548
  10. सीएचसी माधौगढ़ - 9696871681 

यह भी पढ़ें - जालौन में फाइलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव है सरावन

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2