जालौन : स्कूल का पहचान पत्र दिखाकर किशोर - किशोरी लगवा सकते हैं कोविड का टीका
जनपद के 15 से 18 साल के किशोर –किशोरियों को कोविड टीकाकरण के लिए पहचानपत्र के रूप में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं है..

15 से 18 साल वालों के टीकाकरण के लिए जरूरी नहीं आधारकार्ड
जनपद के 15 से 18 साल के किशोर –किशोरियों को कोविड टीकाकरण के लिए पहचानपत्र के रूप में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं है। उनके पास वोटरकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है। ऐसे में वह अपने स्कूल के पहचानपत्र के आधार पर भी टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के लिए बच्चों के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण बूथ बनाए जा रहे है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी शर्मा का।
यह भी पढ़ें - आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
शत-प्रतिशत टीकाकरण की जिम्मेदारी शिक्षकों की : जिला विद्यालय निरीक्षक
डा. शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में 15 से 18 साल तक के 118528 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। अभी तक 33 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। शेष बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बच्चे नजदीकी बूथ पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें, यह सभी केलिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है। मास्क पहने और हाथ धुलते रहे। दो गज दूरी का पालन करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए स्कूलों में कैंप लगाए जा रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से माइक्रो प्लान बनाकर विद्यालयों में कैंप लगाए जा रहे है। इसके लिए प्रधानाचार्यों और शिक्षक - शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने विद्यालय में कैंप लगवाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण कराएं ।
यह भी पढ़ें - जालौन में फाइलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव है सरावन
इसके अलावा शिक्षकों को भी नोडल अधिकारी बनाकर बच्चों और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में लगाया गया है। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग - अलग शिक्षकों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रुप में लगाई गई है और उन्हें जिम्मेदारी देकर शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
ब्लाक व शहरी क्षेत्रों में चिह्नित बच्चों की संख्या
- ब्लाक क्षेत्र कुल बच्चे
- डकोर ब्लाक 10798
- कोंच पिंडारी 12821
- कोंच अरबन 3744
- नदीगांव ब्लाक 12115
- छिरिया जालौन 8776
- जालौन नगरीय 3990
- रामपुरा ब्लाक 7845
- कुठौंद ब्लाक 9705
- माधौगढ़ ब्लाक 9483
- महेबा ब्लाक 8490
- कालपी नगरीय 3622
- कदौरा ब्लाक 13816
- उरई मुख्यालय में 13413
- कुल बच्चों की संख्या 118528
यह भी पढ़ें - आयुष्मान कार्ड बनवाएं, जरूरत पड़ने पर मुफ्त इलाज पाएं
What's Your Reaction?






