प्रयागराज डॉ अम्बेडकर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, देखें नयी समय सारिणी

प्रयागराज से चलकर डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने थोड़ा सा परिवर्तन किया है..

प्रयागराज डॉ अम्बेडकर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, देखें नयी समय सारिणी

बांदा, 

प्रयागराज से चलकर डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने थोड़ा सा परिवर्तन किया है। 2 सितंबर से किए गए परिवर्तन के मुताबिक अब यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर 7.20 के स्थान पर 35 मिनट पहले यानी 6.45 पहुंचेगी और 6.50 पर प्रस्थान करेगी। इसके इंदौर पूछने के समय में भी परिवर्तन हुआ है।

यह भी पढ़ें - सफर कर रही महिलाओं को छेड़ने वालों की खैर नहीं, सहेली के बाद मिशन आहट शुरू

इंदौर में 8.50 में पहुंचने के स्थान पर 8.35 पर पहुंचकर वहां से 8.45 बजे प्रस्थान करेगी, अन्य स्टेशनों पर पूर्व की भांति टाइमिंग रहेगी। इस बारे में बांदा रेलवे स्टेशन के इंचार्ज श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि यह ट्रेन प्रयागराज से शाम को 3.20 बजे प्रस्थान करती है। नैनी में 3.39 शंकरगढ़ में 4.10 डभौरा में 4.37 मानिकपुर 5.13, चित्रकूट धाम कर्वी 5.42 बांदा 6.55 बजे पहुंचती है।

prayagraj dr ambedkar express train, prayagraj to ujjain trains

उसके बाद महोबा 7.48 खजुराहो 9.10 महाराजा छत्रसाल स्टेशन, 9.48, खरगपुर 10.25, टीकमगढ़ 1048, ललितपुर 12.38, बीना जंक्शन 2.00 बजे, विदिशा 3.03 सांची 3.13, संत हिरदाराम नगर 4.20 और उज्जैन 6.45 बजे पहुंच जाएगी और वहां से 6.50 बजे पुनः प्रस्थान करेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल

यह भी पढ़ें - झांसी-दतिया रेल ट्रैक के बीच तीसरी लाइन पूरी होने पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

What's Your Reaction?

like
4
dislike
2
love
22
funny
1
angry
2
sad
5
wow
7