प्रकाश द्विवेदी का आश्वासन, फिर क्यों नसीमुद्दीन का अनशन? — रायफल क्लब की नीलामी !
रायफल क्लब, बांदा की 21 जनवरी 2026 को प्रस्तावित नीलामी को लेकर जिले की राजनीति गरमा गई है...
बांदा। रायफल क्लब, बांदा की 21 जनवरी 2026 को प्रस्तावित नीलामी को लेकर जिले की राजनीति गरमा गई है। यह मुद्दा अब केवल प्रशासनिक निर्णय तक सीमित न रहकर जनभावनाओं और राजनीतिक प्रतिष्ठा से जुड़ता नजर आ रहा है।
इसी बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी 17 जनवरी से रायफल क्लब की नीलामी के विरोध में धरना-अनशन पर बैठ सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
दूसरी ओर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विधायक प्रकाश द्विवेदी का यह आश्वासन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन लिखित सरकारी आदेश के अभाव में संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण विपक्ष इस मुद्दे को और मुखर रूप से उठाने की रणनीति अपना रहा है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम बांदा की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहा है। वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं और रायफल क्लब से उनका भावनात्मक जुड़ाव बताया जाता है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह विरोध केवल राजनीति नहीं, बल्कि खेल और शहर की विरासत को बचाने की लड़ाई है।
रायफल क्लब मैदान को शहर के लोग केवल एक जमीन नहीं, बल्कि बांदा की खेल संस्कृति और पहचान का प्रतीक मानते हैं। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
