शहर में पुलिस की चौकसी,इस वजह से की गई सघन चेकिंग

, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बांदा..

शहर में पुलिस की चौकसी,इस वजह से की गई सघन चेकिंग

बांदा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बांदा  अंकुर अग्रवाल ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। इस दौरान डॉग स्क्वायड, बीडीएस चेकिंग टीम, एलआईयू, और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और अन्य प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, परिसर, और वाहन स्टैंड में गहन जांच की। यात्रियों और आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ विनम्रता के साथ की गई। इसके अलावा, शहर के बाबूलाल चौराहा और मुख्य बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, और लॉजों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। सोशल मीडिया सेल को सतर्क निगरानी रखने और भ्रामक खबरों पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0