थाना प्रभारी करें फोर्स के साथ फ्लैग मार्च : एसपी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जनपद के समस्त थाना...

चित्रकूट(संवाददाता)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी कर पाँचवे चरण में जनपद में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शितापूर्ण, सकुशल संपन्न कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बताया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं होनी चाहिए। मतदान ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को अच्छा स्वादिष्ट लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाए। सभी थाना प्रभारी सीपीएमएफ से प्राप्त फोर्स से लगातार क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च करते रहे। गोष्ठी के दौरान चुनाव सेल प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






