पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

राजापुर पुलिस ने नहर में हुई मोटर स्टार्टर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही आरोपी पिता-पुत्र...

Oct 31, 2024 - 01:01
Oct 31, 2024 - 01:04
 0  6
पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

चित्रकूट। राजापुर पुलिस ने नहर में हुई मोटर स्टार्टर चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही आरोपी पिता-पुत्र को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : नवंबर में बैंक अवकाश : दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक कई छुट्टियों की सूची जारी

राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर की रात्रि चिल्ली राकस पम्प कैनाल से एटीएस स्टार्टर मोटर की चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में अवर अभियन्ता पम्प कैनाल जयप्रकाश द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। जिसके बाद बीते मंगलवार की रात्रि उपनिरीक्षक इमरान खान, कन्हैया बक्स सिंह, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, लवकुश यादव, अजय मिश्रा द्वारा चिल्ली राकस निवासी शिवज्ञानी व उसके बेटे दीपेश निषाद को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पम्प कैनाल की एटीएस स्टार्टर मोटर बरामद की गई। पूंछतांछ करने पर आरोपियों ने बताया कि इन दोनों ने बीती 27 अक्टूबर की रात्रि को एटीएस स्टार्टर की मोटर खोलकर चोरी कर ली थी तथा उसे बेचना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चालान किया गया है।

यह भी पढ़े : पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0