पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश

जिलाधिकारीएवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली, कार्तिक अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट...

पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिये निर्देश

चित्रकूट। जिलाधिकारीएवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली, कार्तिक अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट, निर्मोही अखाडा क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़े : कलाकारों ने बुंदेलखंड लोक नृत्य प्रस्तुत किया

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दीपावली, कार्तिक अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत रामघाट, निर्मोही अखाड़ा का पैदल भ्रमण कर डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

यह भी पढ़े : नवंबर में बैंक अवकाश : दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक कई छुट्टियों की सूची जारी

जिलधिकारी द्वारा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम यातायात बनाये रखने के लिए वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था तथा रामघाट पर जल प्रबंधन, घाटों की साफ सफाई ,स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्नान कर पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े निर्मोही अखाड़ा के बगल में बने नाले की सफाई तथा पास में बैरिकेडिंग जिससे मेला में क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों को गिरने से बचाया जा सके एवं मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ भाड़ होने के कारण टैम्पो स्टैण्ड एवं बस स्टैण्ड आदि चार पहिया वाहनों के खड़े करने हेतु स्टैण्डों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0