रामनवमी को लेकर उप्र में पुलिस सतर्क, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर : पुलिस महानिदेशक

उत्तर प्रदेश में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक...

Apr 15, 2024 - 09:43
Apr 15, 2024 - 09:48
 0  3
रामनवमी को लेकर उप्र में पुलिस सतर्क, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर : पुलिस महानिदेशक
Prashant Kumar, DGP U.P. / (L & O)/DGP HQ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपने मातहतों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस उन्हीं मार्गों से निकाले जाएं, जिन मार्गों से वर्षों से निकलते आ रहे हैं और कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए।

यह भी पढ़े : रामनवमी पर रामलला का ब्रह्म मुहूर्त से रात्रि 11 बजे तक होंगे दर्शन : चम्पत राय

पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूसों और जुलूस मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करने का निर्देश दिया है। इन स्थानों पर पुलिस व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए। शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, 17 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

मेला स्थलों एवं प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। तालाबों एवं नदी घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की जाय। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी टीम तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाए। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी पुलिस सतर्क रहे।

यह भी पढ़े : सुरक्षा बलों को प्रदेश के हर एक मतदान स्थल तक पहुंचाएंगी परिवहन निगम की 7 हजार से ज्यादा बसें

सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाहों का खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0