बुंदेलखंड से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, 17 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए एक और समर स्पेशल वीकली ट्रेन की सौगात दी है...

Apr 15, 2024 - 02:04
Apr 17, 2024 - 04:10
 0  1
बुंदेलखंड से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, 17 से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बांदा। रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए एक और समर स्पेशल वीकली ट्रेन की सौगात दी है। यह एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से हरिद्वार के बीच 17 अप्रैल से 31 जुलाई और हरिद्वार से जबलपुर के बीच 18 अप्रैल से एक जुलाई तक 16-16 फेरे लगाएगी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : छोटे भाई ने की धारदार हथियार से मझले भाई की हत्या

मंडल रेल प्रबंधक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (झांसी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि समर स्पेशल वीकली ट्रेन संख्या 02192, 17 अप्रैल बुधवार को जबलपुर जंक्शन से शाम 6:55 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। 8:13 बजे कटनी, 9:08 बजे मैहर, 9:40 बजे सतना होते हुए 11:10 चित्रकूट धाम कर्वी और रात 12:10 बजे बांदा पहुंचेगी। यहां से 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:50 भरवा सुमेरपुर, 3:20 बजे कानपुर होते हुए उन्नाव, बलमा जंक्शन, बरेली, नजीबाबाद, लकसर के रास्ते गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : महोबा : युवक ने फर्जी समाज कल्याण अधिकारी बनकर की जालसाजी, मुकदमा दर्ज

गुरुवार को शाम 4:20 बजे हरिद्वार से ट्रेन संख्या 02192 चलकर लकसर, नजीबाबाद, बरेली, बलमा जंक्शन, उन्नाव होते हुए यह ट्रेन रात्रि 3:10 बजे कानपुर 4:40 बजे भरवा सुमेरपुर, प्रातः 5:52 बजे बांदा, 6:45 बजे चित्रकूट धाम कर्वी, 8:30 बजे सतना, 9:00 बजे मैहर, 9:50 बजे कटनी, और दोपहर 11:15 बजे शुक्रवार को जबलपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : सुरक्षा बलों को प्रदेश के हर एक मतदान स्थल तक पहुंचाएंगी परिवहन निगम की 7 हजार से ज्यादा बसें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खास बात तो यह है कि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन इलेक्ट्रिक पावर के साथ हरिद्वार और जबलपुर के बीच फर्राटे भरेगी। 17 बगियाें से लैस इस ट्रेन पर एसी सेकंड की दो बोगी, थर्ड एसी की पांच बोगी और स्लीपर की आठ व दो जनरल और एसएलआर बोगी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0