बाँदा : पुलिस ने ऑपरेशन पाताल चलाकर एक पखवारे में बड़ी सफलता प्राप्त की, मुठभेड़ में 10 बदमाश गिरफ्तार

जनपद बांदा में 16 से 31 मई के मध्य चलाए गए ऑपरेशन पाताल में दो शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर 36 अवैध तमंचा..

Jun 2, 2022 - 08:33
Jun 2, 2022 - 08:35
 0  5
बाँदा : पुलिस ने ऑपरेशन पाताल चलाकर एक पखवारे में बड़ी सफलता प्राप्त की, मुठभेड़ में 10 बदमाश गिरफ्तार

जनपद बांदा में 16 से 31 मई के मध्य चलाए गए ऑपरेशन पाताल में दो शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर 36 अवैध तमंचा और 57 कारतूस बरामद किए। साथ ही मुठभेड़ में 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में दो इनामी, 39 वांछित और 79 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - पेशी पर बंदी को मंदिर में दर्शन कराने में चार पुलिस कर्मी निलम्बित

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन व तस्करी करने वाले, अवैध शस्त्रों का संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने व विभिन्न अभियोगों में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को 16 से 31 मई के मध्य ऑपरेशन पाताल चलाया गया । अभियान में बड़े पैमाने पर कार्यवाही की गई । अभियान के तहत कुल 102 अभियोग पंजीकृत करते हुए 102 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

कुल 02 शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया साथ ही कुल 36 अवैध तमंचा व 57 कारतूस बरामद किया गया । थाना अतर्रा और थाना गिरवां पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए गए । अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1066 क्वार्टर देशी शराब और 189 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 16 किलो 800 ग्राम अवैध सूखा गांजा और 19 किलो हरा गांजा बरामद किया गया । अभियान के अन्तर्गत विभिन्न अभियोगों में वांछित कुल 39 अभियुक्तों और 79 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई । 18.मई 2022 को थाना बिसंडा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 10 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का 44 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2022 तक दौड़ेंगे वाहन

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सज संवर कर हो रहा है तैयार, इसी माह मिल सकती है नए एक्सप्रेस वे की सौगात

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1