सड़क में अचेत मिला फार्मासिस्ट, मौत

सड़क दुघर्टना में फार्मासिस्ट की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस...

Oct 7, 2024 - 00:21
Oct 7, 2024 - 00:23
 0  3
सड़क में अचेत मिला फार्मासिस्ट, मौत

पहाड़ी (चित्रकूट)। सड़क दुघर्टना में फार्मासिस्ट की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़े : शिक्षकों ने बीएसए, लेखाधिकारी समेत बीईओ को किया सम्मानित

बताया गया कि थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत ग्राम कसहाई निवासी छोटेलाल सिंह (52) पुत्र स्व दुर्गा सिंह बांदा जनपद के बिसंडा थाना अंतर्गत न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभनी में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत थे। विसंडा में ही रहते थे। छुट्टी पर गांव कसहाई आया करते थे। हमेंशा की तरह आज भी रविवार की छुट्टी पर बाइक में सवार होकर बिसंडा से कसहाई आ रहे थे। करीब दो बजे कुचारम तिराहा नहर के पास किसी ने 112 डायल को सूचना दी कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पडा है। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने अचेत अवस्था में पड़े फार्मासिस्ट छोटेलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। एक पुत्री मानसी है। पत्नी मीना का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : किसी भी स्तर पर राजस्व वादो के निस्तारण में न हो लापरवाही : डीएम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0