उल्टी दस्त से पीडित मरीज भर्ती, मासूम की मौत
भरतकूप के रामपुर माफी गांव निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सोकर उठे नौ माह के उनके बच्चे निहाल...
चित्रकूट। भरतकूप के रामपुर माफी गांव निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सोकर उठे नौ माह के उनके बच्चे निहाल की तबियत खराब हो गई। उल्टी व दस्त से पीडित होने पर उसे शिवरामपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह इकलौता पुत्र था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव गांव ले गये। जिला अस्पताल में बुधवार को बुखार पेटदर्द उल्टी दस्त से पीडित बेडीपुलिया निवासी अरूण साहू, तरौंहा की विनीता देवी, अर्जुनपुर निवासी उमेश, बेडीपुलिया निवासी शिवमंगल, छेछरिहा निवासी शांतिदेवी, सोनेपुर निवासी आर्यन, चकौंध निवासी कमलेशिया, रेहुंटा निवासी कलावती व मनोहरगंज निवासी विनीता को भर्ती किया गया है।
लगातार इन दिनों मरीजों की संख्या बढने से जिला अस्पताल के इमर्जेंसी समेत अन्य वार्ड के बेड फुल हैं। सीएमएस डॉ. वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में बेड फुल होने पर दो मरीज कमलेशिया व विनीता को खोह के अस्पताल में भेजा गया है।