यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! चित्रकूट अमावस्या मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

चित्रकूट धाम में श्रावण अमावस्या का मेला लगने जा रहा है और इस अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है...

Aug 3, 2024 - 02:40
Aug 3, 2024 - 02:46
 0  7
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! चित्रकूट अमावस्या मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बाँदा। चित्रकूट धाम में श्रावण अमावस्या का मेला लगने जा रहा है और इस अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी पहल की है। रेलवे 3 से 5 अगस्त तक झांसी से चित्रकूट धाम के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा।

श्रावण अमावस्या के पावन अवसर पर चित्रकूट धाम में मेला आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। 3 अगस्त से 5 अगस्त तक झांसी से चित्रकूट धाम के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़े : यूपी रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये नए नियम हुए लागू

ट्रेन का समय

पहली स्पेशल ट्रेन

  • झांसी से सुबह 10:10 बजे चलेगी और शाम 5:45 बजे चित्रकूट स्टेशन पहुंचेगी।
  • वापसी में चित्रकूट से रात 7:25 बजे चलकर रात 1 बजे झांसी पहुंचेगी।

दूसरी स्पेशल ट्रेन

  • झांसी से रात 8:10 बजे चलेगी और रात 3:05 बजे चित्रकूट पहुंचेगी।
  • वापसी में चित्रकूट से शाम 4:40 बजे चलेगी और रात 11:10 बजे झांसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : घर के 60 किमी भीतर टोल शुल्क माफी का आदेश जारी

ठहराव

दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव निम्नलिखित स्टेशनों पर होगा

ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी, महोबा, वरीपुरा, कबरई, मटौंध, खैराडा, बांदा, डिंगवही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर

अतिरिक्त सुविधा

इसी अवधि में झांसी-बांदा मेमो ट्रेन को भी आवश्यकतानुसार चित्रकूट धाम तक विस्तारित किया जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें और मेले का आनंद ले सकें।

रेलवे की इस पहल से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और वे आसानी से मेला स्थल तक पहुंच सकेंगे। यात्रा की बेहतर योजना और आरामदायक यात्रा के लिए यह कदम अत्यंत सराहनीय है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0