महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस

जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस में बुधवार की रात आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। ट्रेन के बांदा पहुंचने के पहले ही बांदा ...

Feb 29, 2024 - 03:27
Feb 29, 2024 - 03:39
 0  6
महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस

जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस में बुधवार की रात आग लगने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। ट्रेन के बांदा पहुंचने के पहले ही बांदा पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के जवान सतर्क होकर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंच गए थे। ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस बल पुलिस बल उस बोगी पर पहुंचा जहां आग लगने की सूचना थी। ट्रेन में मौजूद स्कॉर्ट द्वारा जानकारी देने पर पुलिस व जीआरपी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, मासूम समेत चार की मौत

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की रात जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस जब अतर्रा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तभी किसी यात्री द्वारा कंट्रोल रूम को ट्रेन में आग लगने की सूचना दी गई थी। इस सूचना पर बांदा पुलिस जीआरपी और आरपीएफ के जवान आग बुझाने की तैयारी के साथ प्लेटफार्म पर पहुंच गए थे। जब ट्रेन बांदा प्लेटफार्म पर आई तब वास्तविकता पता लगने पर सभी ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना मिलने पर ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट ने उस बोगी में पहुंचकर जानकारी हासिल की। जिस आग लगी लगने की सूचना थी।

यह भी पढ़े:सीएम योगी ने बांदा के इस साइबर थाने का वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण

जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रेन की बोगी में रेलवे द्वारा आग बुझाने के लिए एक सिलेंडर रखा जाता है। इसी सिलेंडर की पिन या बटन दब जाने से उसमें पीले रंग का धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों को आभास हुआ की ट्रेन में आग लग गई है। जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई थी। सिलेंडर में पिन ठीक से लगाए जाने के बाद धुआं निकलना बंद हो गया। घटना की सही जानकारी मिलने पर इस संबंध में कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई और ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।

यह भी पढ़े:ट्रेन में रहस्यमयी तरीके से गायब हुए स्टेट बैंक बांदा के डिप्टी मैनेजर का, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0