बुन्देलखण्ड के इस रेलवे स्टेशन से छह फरवरी तक इन नौ ट्रेनों का संचालन निरस्त

मथुरा में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यहां ठहरने वाली आठ ट्रेनें इसी कार्य के कारण निरस्त हो चुकी हैं। यात्रियों को काफी सुविधा...

Jan 31, 2024 - 07:46
Jan 31, 2024 - 07:54
 0  2
बुन्देलखण्ड के इस रेलवे स्टेशन से छह फरवरी तक इन नौ ट्रेनों का संचालन निरस्त

ललितपुर, मथुरा में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। यहां ठहरने वाली आठ ट्रेनें इसी कार्य के कारण निरस्त हो चुकी हैं। यात्रियों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े:ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष को व्यासजी तहखाने में मिला पूजा का अधिकार 

ललितपुर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में अप और डाउन दोनों शामिल हैं। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें 11057, 11058 पठानकोट एक्सप्रेस, 14623, 14624 पातालकोट एक्सप्रेस, 18237, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 11077, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12807, 12808 हीराकुंड एक्सप्रेस, 22181, 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस, 12405, 12406 महामाया एक्सप्रेस, 12715, 12716 सचखंड एक्सप्रेस, 11841, 11842 गीता जयंती एक्सप्रेस है। ये सभी ट्रेनें दिल्ली से आने व जाने वाली हैं।

यह भी पढ़े:बांदाः प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम, नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से हो गई शादी

 वरिष्ठ रेल प्रबंधक झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि छह फरवरी तक इन ट्रेनों का संचालन रोका गया है, इसके बाद संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़े:दुर्लभ प्रजाति के कछुआ की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार, 16 कछुए बरामद 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0