यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ से गुजरने वाली इन बड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर कई दिनों से यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते लखनऊ जंक्शन से..
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर कई दिनों से यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते लखनऊ जंक्शन से शुक्रवार को चलने वाली 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त
दरअसल, गोंडा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों के अचानक निरस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते गुरुवार को भी कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का 44 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2022 तक दौड़ेंगे वाहन
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सज संवर कर हो रहा है तैयार, इसी माह मिल सकती है नए एक्सप्रेस वे की सौगात
हि.स