यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते गुरुवार को..

यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त
फाइल फोटो

लखनऊ, 

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते गुरुवार को 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ मंडल के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का 44 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2022 तक दौड़ेंगे वाहन

इसके चलते गुरुवार को अप-डाउन में चलने वाली 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर- छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन, 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और 14673/14674 जयनगर-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया है।

इसी तरह से अप-डाउन में चलने वाली 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार को निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बेतहाशा बढ़ी गर्मी, बांदा और कानपुर का पारा 44 पार, दिनभर तपे लोग

दरअसल, गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते अचानक ट्रेनों के निरस्त करने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं हैं। बीते दिन बुधवार को भी करीब 20 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - ग्वालियर से प्रयागराज समर स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के महोबा, बाँदा, चित्रकूट से होकर गुजरेगी

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
3
funny
0
angry
2
sad
4
wow
2