एक बार फिर धर्म नगरी चित्रकूट में लाशों के मिलने का सिलसिला हुआ शुरू

मानिकपुर थाना अंतर्गत हेला गांव के समीप जडेजा नाला के पास प्लांटेशन में बीते दिन एक अधेड़ पुरुष की लाश मिली...

Oct 13, 2022 - 04:43
Oct 13, 2022 - 05:06
 0  3
एक बार फिर धर्म नगरी चित्रकूट में लाशों के मिलने का सिलसिला हुआ शुरू

मानिकपुर थाना अंतर्गत हेला गांव के समीप जडेजा नाला के पास प्लांटेशन में बीते दिन एक अधेड़ पुरुष की लाश मिली थी। वही आज फिर काली घाटी सरैया के समीप बने अटल पार्क में एक 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें - बांदा से चोरी नवजात लखनऊ में रेलवे कर्मी से बरामद, नर्स हिरासत में

वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पांडे ने बुन्देलखण्ड न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस जो शव मिला था। वह किसी विक्षिप्त पुरुष का बताया जा रहा है। जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। जो आज शव मिला है इसके पास से सुपारी मिली है। जो सुपारी अपने जनपद या इस प्रदेश में नहीं पाई जाती है। इसको कहीं से लाकर फेंक दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - बांदा : बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चे दबे, दो की मौत

हालांकि प्रशासन भले ही अपने दावे मजबूत करें लेकिन विगत महीने से हत्या व शवों  के मिलने से प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।

यह भी पढ़ें - क्षतिपूर्ति की लालच में पति ने जीवित पत्नी को मुर्दा दिखाया, कोर्ट में हाजिर हुई तो खुल गयी पोल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0