दूसरे दिन 143 छात्रों ने दी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा, 11 रहे अनुपस्थित

पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यान, वानिकी, गृह विज्ञान, जैव तकनीकी, दुग्ध तकनीकी व अन्य विषयों में स्नातक स्तर अध्ययन के लिए प्रवेश हेतु बुन्देलखण्ड के छात्रों ने बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में परीक्षा दी..

दूसरे दिन 143 छात्रों ने दी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा, 11 रहे अनुपस्थित

प्रदेश में 4 कृषि विश्वविद्यालयों मे उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी कृषि प्रवेश परीक्षा 2020 के माध्यम से बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, एसवीप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ एवं नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या में पशु चिकित्सा ,कृषि ,उद्यान वानिकी गृह विज्ञान जैव तकनीकी दुग्ध तकनीकी व अन्य विषयों में स्नातक स्तर अध्ययन के प्रवेश के लिए आज दूसरे दिन भी परीक्षा हुई।

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड के 525 छात्रों ने दी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा

बांदा में 154 परीक्षार्थियों में से 11 ने प्रवेश परीक्षा नहीं दी।

कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुल सचिव प्रोफ़ेसर जी. एस. पंवार ने बताया कि परीक्षा के नामित केंद्राध्यक्ष डॉक्टर ए के श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष फल विज्ञान तथा सहायक केंद्राध्यक्ष डॉक्टर कमालुद्दीन सह प्राध्यापक तथा पर्यवेक्षक के रुप में प्रोफेसर मुकुल कुमार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

यह भी पढ़ें : वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब हुआ बनारस जंक्शन

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर की तरफ से केंद्राध्यक्ष के रूप में डॉ बीके कनौजिया वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा सहायक केंद्राध्यक्ष मोहम्मद शमीम सहायक निदेशक शोध ने परीक्षा सकुशल संपन्न कराई।उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1