मौनी बाबा धाम में भंडारे के पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने छका लंगर

मौनी बाबा धाम में आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ संतशिरोमणि स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर..

मौनी बाबा धाम में भंडारे के पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने छका लंगर

मौनी बाबा धाम में आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ संतशिरोमणि स्वामी अवधूत महाराज ने हनुमान जी की पूजन अर्चन कर हवन की आहुतियां दी और प्रथम पंगत में साधु-संतों को प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारें का शुभारंभ किया। बजरंग बली एवं अवधूत महाराज के जयकारों से मौनी धाम गूंज उठा। आसपास गांवों समेत अन्य शहरों के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मेला प्रदर्शनी का आनन्द उठाया।

बबेरू क्षेत्र के ग्राम सिमौनी के जंगल में मंगल कर रहे मौनी बाबा धाम में तीन दिवसीय विशाल भंडारें का आयोजन किया गया है। आसपास के गांव सिमौनी, टोलाकला, पडरी, सिंहपुर, धौंसंड, तिन्दवारी, संहिगा, जसईपुर, माटापुरवा, मूगुंस, भिडौरा, अनौसा, पडरी, रगौली, मुरवल, हरदौली, जुगरेहली, गौरीखांनपुर, अहार, अछाह, व्योजा, बघैला, मझिवां, बदौली, केवटरा, निभौर, काजीटोला, पतवन, बबेरू, अनवान, कुचेंदू, पून, अनवान, अरथरा सहित हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहपुर ,इलाहाबाद व मध्यप्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालुंओं के आने का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़ें - गौ माता व अमन त्रिपाठी को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी

प्रसाद के 9 काउंटरों में एक पंगत में 10 हजार से अधिक महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण करते रहे और 1 नंबर के काउंटर पर अधिकारी कर्मचारी सहित श्रमदानियों को प्रसाद ग्रहण कराया जाता रहा। प्रथम दिन मालपुआ, जलेबी, पूडी सब्जी का प्रसाद ग्रहण कराया गया। श्रद्धालु भक्त मौनी बाबा का जयकारा लगाते हुए समाधि में माथा टेकते और राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी तथा नाटक का आनंद उठाते रहे।

दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने मौनी बाबा की समाधि पर माथा टेका और स्वामी अवधूत महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद भंडारे में पहुंच कर श्रद्धालुओं को प्रसाद परोसते रहे। उनके साथ भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी आनन्द रूपरूप् द्विवेदी सहित तमाम भाजपाई साथ में भ्रमण करते रहे।

यह भी पढ़ें - गायों को जिंदा दफन करने का मामला अभी थमा नहीं, गौशालाओं में बेमौत मर रही है गायें

यह भी पढ़ें - बजरंग दल ने निकाला विशाल शौर्य संचलन यात्रा पूरा नगर हुआ भगवामय

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1