बजरंग दल ने निकाला विशाल शौर्य संचलन यात्रा पूरा नगर हुआ भगवामय
शौर्य संचलन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सक्षम जी द्वारा रामलीला मैदान से किया गया..
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय में गीता जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल शौर्य संचलन यात्रा का आयोजन किया गया। जिससे नगर हुआ भगवामय,जगह जगह पुष्पवर्षा कर संचलन यात्रा का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें - घटना के 20 दिन पहले झांसी के जिस मैदान से संबोधित किया, उसका जनरल रावत नाम होगा
शौर्य संचलन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सक्षम जी द्वारा रामलीला मैदान से किया गया। संचलन में बजरंग दल के सभी प्रखंडो के कार्यकर्ता, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने तथा राष्ट्रभक्त सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
इस विशाल शौर्य संचलन यात्रा का जगह जगह नगर के गणमान्य नागरिक तथा समाजसेवियो द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा पूरा नगर आज भगवामय नजर आया। शौर्य संचलन यात्रा कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संगठन मंत्री चन्द्रिका दीक्षित जी द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ का आगाज
कार्यक्रम के समापन पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रभाकर सिंह चंदेल, विभाग अध्यक्ष अशोक ओमर, विभाग सेवा प्रमुख पवन सिंह, जिला संरक्षक डॉ सुरेंद्र नागर , जिला मातृशक्ति संयोजिका सुबोधनी भटनागर, जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रवि मोहन , जिला संयोजक अंकित पांडे, शुभम शिवहरे, गया प्रसाद, दीपू दीक्षित, कल्लू प्रजापति, लक्ष्मीकांत गुप्ता, देवराज राजपूत, महेंद्र चौहान, सचिन सोनकर, सचिन चौरसिया, राकेश चौरसिया, महावीर कुशवाहा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#बाँदा : गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में #बजरंग_दल द्वारा नगर में निकाला गया #विशाल_शौर्य संचलन #यात्रा पूरा नगर हुआ भगवामय, जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत..@shyamjinigam @SacChaturvedi @AnilSinghAwara1 pic.twitter.com/wUav4sqeWy
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) December 15, 2021