देश में ओमिक्रोन वैरिएंट ने पकडी रफ्तार, नई दिल्‍ली में लगातार उछाल, 142 मामले

देश में ओमिक्रोन के अब तक 578 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दिल्‍ली में सबसे अधिक 142 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर..

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट ने पकडी रफ्तार, नई दिल्‍ली में लगातार उछाल, 142 मामले
फाइल फोटो

देश में ओमिक्रोन के अब तक 578 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दिल्‍ली में सबसे अधिक 142 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नंबर है जहां पर 141 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6531 मामले सामने आए हैं, जबकि 7141 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.40 फीसद हो गया है। ओमिक्रोन की बात करें तो देश में अब तक इससे ठीक होन वालों की संख्‍या 151 हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसला, उपनिरीक्षक की सूझबूझ से बची जान

राज्‍यवार यदि ओमिक्रोन के आंकड़ों को जाने तो केरल में अब तक इसके 57 मामले सामने आ चुके हैं और एक मरीज ठीक हुआ है। गुजरात में 49 मामले सामने आए हैं और दस मरीज ठीक हुए हैं। राजस्‍थान में 43 मामले सामने आए हैं और 30 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं ओर 10 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं जबकि यहां पर अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं और यहां पर 15 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें - देश में तेजी से पैर पसारने लगा ओमिक्रॉन,  देश में कुल 415 मरीज, जानें किस राज्य में कितने मरीज

मध्‍य प्रदेश में ओमिक्रोन के 9 मामले सामने आ चुके हैं जबकि सात मरीज ठीक भी हुए हैं। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 6-6 मामले अब तक सामने आए हैं और 1-1 मरीज ठीक हुआ है। हरियाणा और ओडिशा में 4-4 मामले सामने आए हैं जबकि ठीक होने वाले केवल दो ही हैं, वो भी हरियाणा में।

चंडीगढ़ और जम्‍मू कश्‍मीर में ओमिक्रोन के 3-3 मामले सामने आ चुके हैं। इससे ठीक होने वाले चंडीगड़ में दो और जम्‍मू कश्‍मीर में 3 हैं। उत्‍तर प्रदेश में इसके दो मामले सामने आए हैं और दोनों ही ठीक हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में इसके 1-़1 मामले सामने आए हैं और ठीक होने वाला केवल एक लद्दाख का मरीज है।

यह भी पढ़ें - कानपुर : इत्र कारोबारी से मिली 150 करोड़ की नकदी, आयकर की कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1