विश्व योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों समेत अफसरों व आमजन ने किया योग

नौवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के प्रांगण में सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास .....

Jun 22, 2023 - 01:39
Jun 22, 2023 - 06:04
 0  4
विश्व योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों समेत अफसरों व आमजन ने किया योग
शुभारंभ करते व प्रशिक्षक को सम्मानित करते सांसद आरके सिंह पटेल, डीएम अभिषेक आनन्द, सीडीओ अमृतपाल कौर।

चित्रकूट।

भारत बना योग सिखाने वाला देश: आरके सिंह पटेल

नौवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के प्रांगण में सांसद आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, प्रदेश मंत्री जनपद प्रभारी देवेश, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष, बदलते भारत की कहानी हैः बृजेश पाठक

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में नहीं है फिर भी लोगों को योग दिवस के अवसर पर लाइव संदेश दिया है। भारत आगे बढ़ कर विश्व गुरु बनने जा रहा है। योग सिखाने वाला देश बना है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नौ साल पूर्ण होने पर देश का विकास हुआ है। जनमानस से अपील किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।

सीआईसी प्रांगण में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक नरेंद्र नरायण चंद्रवंशी व मंजू केसरवानी, मीरा श्रीवास्तव ने ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन आदि योगासन कराए। सांसद, डीएम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया। योग कार्यक्रम के दौरान योग में गोल्ड मेडल प्राप्त कुमारी अनन्या योग की कलाओं का प्रदर्शन किया। परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों तथा जनमानस का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह, एडीएम न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम रामजन्म यादव, सतीश चंद्र, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, बीएसए लव प्रकाश यादव, डीआईओएस देवेंद्र स्वरूप, एक्सईएन लोनिवि सत्येंद्र नाथ, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी निरेंद्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष तिवारी, ईओ लालजी यादव, प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, लवकुश चतुर्वेदी, सुरेश अनुरागी, प्रेमलाल बाल्मीकि, राजकुमार त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड को जल्दी मिलने वाली है, दो नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0