अब 13 मई से वंदे भारत का ठहराव पीताम्बरा धाम दतिया स्टेशन पर
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 22469/22470 - खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत...

झांसी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 22469/22470 - खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को मां पीताम्बरा धाम दतिया रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 13 मई से प्रभावी होगी।
अन्य स्टेशन पर परिवर्तित नई समय सारणी
रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22469 (खजुराहो से निजामुद्दीन) का ग्वालियर स्टेशन पर नया ठहराव समय 19:28- 19:33 बजे होगा तथा दतिया स्टेशन पर ठहराव समय 18:42 - 18:44 बजे होगा। गाड़ी संख्या 22470 (निजामुद्दीन से खजुराहो) का दतिया स्टेशन पर समय 09:59 - 10:01 बजे होगा तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नया ठहराव समय 10:30-10:35 बजे होगा। उपरोक्त नए ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 11902 आगरा कैंट - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का करारी स्टेशन पर नया ठहराव समय 10:13- 10:14 बजे होगा।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






