खुशखबरी : अब अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन अहमदाबाद से आसनसोल जाएगी !
अगर आपको अहमदाबाद से बुंदेलखंड के ललितपुर, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से पश्चिम बंगाल के आसनसोल या बिहार..
अगर आपको अहमदाबाद से बुंदेलखंड के ललितपुर, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से पश्चिम बंगाल के आसनसोल या बिहार के पटना तक का सफर करना है तो आसनसोल अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन सबसे उचित रहेगी। जिसे रेलवे सप्ताह में एक दिन चलाने की योजना बना रहा है। इसकी शुरुआत 26 सितंबर को हो गई है और 28 सितंबर को बांदा से होकर अहमदाबाद (गुजरात) गई है।
यह भी पढ़ें - झांसी रेल मंडल के यात्रियों को मिली 6 नयी मेमू ट्रेनों की सौगात, लीजिये पूरी जानकारी
अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन (09436) को ही सप्ताह में एक बार पटना जसीडीह होकर आसनसोल तक बढ़ाया जा रहा है। यह मधुपुर से 1:15 बजे चलेगी और जसीडीह, झाझा, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, चित्रकूट, बाँदा, भोपाल होते हुए भुसावल जंक्शन, सूरत, आनंद जंक्शन और अहमदाबाद जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दानापुर, आरा, बक्सर प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट ,बांदा जंक्शन, खजुराहो, महोबा, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, हबीबगंज से इटारसी जंक्शन, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदुरबार एवं बड़ोदरा जंक्शन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वैसे देखा जाये तो इस ट्रेन के चलने से बुंदेलखंड से पटना बिहार और पश्चिम बंगाल के आसनसोल, अहमदाबाद गुजरात तक जाना होजायेगा आसान। फिलहाल 1 चम्बल एक्सप्रेस ही है जो हावड़ा पश्चिम बंगाल तक जाती है, और ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन आगरा और एक दिन मथुरा से चलती है।
इस ट्रेन का सफर 3 दिन का होगा, इसलिए इसे सप्ताह में 1 दिन चलाया जाएगा। ट्रेन में वातानुकूलित 2-टियर-1, वातानुकूलित -3 टियर-4, शयनयान श्रेणी 10, द्वितीय श्रेणी (एलएस)-3, लगेज वैन-1 एवं पावर कार एक कोच रहेगा। कुल मिलाकर ट्रेन में 20 कोच होंगे।
फिलहाल यह अभी ट्रायल यात्रा है, जल्दी ही इसे सप्ताहिक भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : गुजरात से पांच दिन का सफर तय कर कानपुर पहुंचे मेट्रो के तीन कोच
अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।
यह भी पढ़ें - बांदा झांसी पैसेंजर मेमू रैक पर चलेगी, रेलवे ने दी हरी झण्डी