यूपी व‍िधानसभा की इन 58 सीटों के लिए नामांकन आज से

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण की 58 सीटों के चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी..

Jan 14, 2022 - 02:18
Jan 14, 2022 - 02:18
 0  2
यूपी व‍िधानसभा की इन 58 सीटों के लिए नामांकन आज से

उत्तर प्रदेश की 18 वीं विधानसभा के लिए पहले चरण की 58 सीटों के चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी तक नामांकन के बाद मतदान 10 फरवरी को और मतगणना 10 मार्च को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अधिसूचना के साथ ही पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल होने लगेंगे।

यह भी पढ़ें - राज्य की जनता भाजपा से ऊब चुकी है : अखिलेश यादव

21 जनवरी तक नामांकन होगा। कुल 58 सीटों मे नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। शुक्ला ने बताया कि 10 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त होंगे। अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने केे साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी(अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास(अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें - सीएम योगी आदित्‍यनाथ अयोध्‍या से चुनावी रण में उतरे, तो यह होेंगे सियासी मायने

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो व्यक्ति ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष तक जा सकेंगे। 

  • इस तरह होगी चुनाव प्रक्रिया
  • नामांकन की आखिरी तारीख - 21 जनवरी।
  • नामांकन पत्रों की जांच - 24 जनवरी।
  • नाम वापसी - 27 जनवरी।
  • मतदान - 10 फरवरी ।

यह भी पढ़ें - विकास की बाट जोहता बुंदेलखंड किस दल को कितना रहेगा याद

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.