नए वेरिएंट एक्सई ने दी दस्तक, एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

गुजरात में कोरोना के नये वेरिएंट एक्सई ने दस्तक दे दी है। वडोदरा के गोत्री इलाके में इस वेरिएंट से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है..

Apr 9, 2022 - 08:02
Apr 9, 2022 - 08:06
 0  2
नए वेरिएंट एक्सई ने दी दस्तक, एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
फाइल फोटो

गुजरात में कोरोना के नये वेरिएंट एक्सई ने दस्तक दे दी है। वडोदरा के गोत्री इलाके में इस वेरिएंट से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग आगे की जांच कर रहा है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल के मुताबिक फ्लाइट से मुंबई से वडोदरा आये 67 वर्षीय इस बुजुर्ग का सैंपल टेस्ट किया गया।

नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग लैब गांधीनगर में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आई। इस मरीज के नमूने में एक्सई वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंस मिले। इस तरह राज्य में इस वेरिएंट का पहला मामला है। अग्रवाल के मुताबिक मरीज के संपर्क में आये तीन अन्य लोगों की कोरोनरी टेस्टिंग की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वडोदरा में कोरोना नियमावली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - पेपर लीक मामला : पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

यह भी पढ़ें - यह अर्धनग्न युवा कोई चोर उचक्के नहीं है, ये पत्रकार हैं, इन्हे किसने दी तालिबानी सजा ?

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 100 दिन में होगा तैयार, जून में मोदी करेंगे उद्घाटन

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2