दमोह से नई पहल की शुरुआत : बच्चों के भविष्य के लिए आयोजित मोटिवेशनल क्लास
रविवार को मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत हुई है, जिसमें बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए...
दमोह। रविवार को मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत हुई है, जिसमें बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जिला प्रशासन और न्यायपालिका ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। स्कूली छात्रों के लिए मानस भवन में कॅरियर एवं व्यक्तित्व विकास पर मोटिवेशनल टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, और न्यायाधीश जैसे ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी स्वयं मंच पर आए और बच्चों के सवालों का जवाब दिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद तिवारी ने बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने और नकारात्मकता से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "आप अपने आप में संपूर्ण हैं। बस, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें।"
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने छात्रों से कहा, "यही समय है, सही समय है। अगर इस समय को खो दिया, तो दोबारा नहीं मिलेगा।" कलेक्टर ने यह भी वादा किया कि इस प्रकार की मोटिवेशनल क्लास हर सप्ताह आयोजित करने की कोशिश की जाएगी। उनका मानना है कि जो उन्होंने अपने जीवन में सीखा है, उसे जिले के बच्चों को देना उनका कर्तव्य है।
पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बच्चों को पढ़ाई पर गंभीरता से ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "यह समय आपके भविष्य की नींव रखने का है। किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके आने वाले समय को प्रभावित कर सकती है।"
जिला न्यायाधीश धर्मेश भट्ट ने भी व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों को अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर व्यक्त करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उपस्थित अधिकारियों और न्यायाधीशों से खुलकर सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और प्रेरणादायक उत्तर दिया। छात्रों ने इस पहल को बेहद लाभकारी बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और भविष्य को लेकर स्पष्टता प्रदान करने में मददगार हैं।
यह पहल जिले के शासकीय और निजी स्कूलों के छात्रों के लिए एक नई राह खोलने वाली साबित हो रही है, जिससे न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों में भी उम्मीद की किरण जगी है।
दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती की रिपोर्ट...