झांसी में स्थापित होगा एनडीआरएफ का 47 जवानों वाला सब सेन्टर
मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि आपदा के समय राहत दिलाने के लिए विशेषज्ञ टीम की आवश्यकता होती है..
- सब स्टेशन भोपाल से एनडीआरएफ टीम को झांसी आने में लगते थे 7 से 8 घंटे
मण्डलायुक्त डा.अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि आपदा के समय राहत दिलाने के लिए विशेषज्ञ टीम की आवश्यकता होती है, जिसके लिए एनडीआरएफ का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि सहायता समय से पहुंच सके ताकि जानमाल के नुकसान को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि झांसी मण्डल में कोई इस तरह की आपदा की स्थिति में ग्यारहवी बटालियन, वाराणसी के सब स्टेशन भोपाल से एनडीआरएफ की टीम के आने का प्राविधान था। भोपाल से झांसी की दूरी लगभग 350 किमी. है और भोपाल से झांसी पहुंचने में लगभग 07 से 08 घंटे का समय लग जाता था।
यह भी पढ़ें - झांसी में बुंदेलखंड कल्चर सेंटर की होगी स्थापना
मण्डलायुक्त ने बताया कि अब झांसी को गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन से सम्बद्ध कर दिया गया है। परन्तु गाजियाबाद से झांसी की दूरी लगभग 450 किमी है और मॉकड्रिल के माध्यम से एनडीआरएफ टीम द्वारा इस दूरी को तय करने में 12 से 13 घंटे का समय लग गया। अतः एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन, गाजियाबाद से झांसी को सम्बद्ध करने से लाभ मिलने की संभावना कम रह गयीं थी।
इस समस्या के समाधान के लिए मण्डलायुक्त की पहल पर एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन, गाजियाबाद की एक यूनिट को झांसी में स्थापित करने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट आदित्य प्रताप सिंह ने झांसी आकर मंडलायुक्त से उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में भेंट की। मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि झांसी में एनडीआरएफ का सब सेण्टर बनाने के लिए तत्काल 10 हजार वर्ग फीट जमीन उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही स्थायी व्यवस्था के लिए भी जमीन उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़ें - देखिये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आकर्षक तस्वीरें, उत्तर प्रदेश बन रहा है, एक्सप्रेस प्रदेश
डिप्टी कमाण्डेंट ने यह भी बताया कि सब सेण्टर झांसी में एनडीआरएफ के 47 जवान रहेगें तथा जवानों के आवागमन के लिए 2 ट्रक, एक बस एवं छोटे वाहन सब सेण्टर में मौजूद रहेगें। सीएसएसआर (कोलेप्स स्ट्रक्चर, सर्च एण्ड रेस्क्यू) के दायित्वों का बखूबी निर्वहन एनडीआरएफ के जवानों द्वारा किया जायेगा, जो आपदा के समय विशेष उपयोगी सिद्ध होगें।
मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भोजला मण्डी या अन्य किसी उपयुक्त स्थान पर एनडीआरएफ का अस्थायी सब सेण्टर बनाये जाने के लिए 10 हजार वर्ग फीट जमीन तत्काल उपलब्ध करायें तथा स्थायी व्यवस्था के लिए भी जमीन का चिन्हांकन कराकर एक सप्ताह में अवगत कराये ताकि एनडीआरएफ का समुचित लाभ झांसी के निवासियों को मिल सके। डिप्टी कमाण्डेंट द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जगह मिलने के एक सप्ताह के अन्दर टीम का सब स्टेशन झांसी में स्थापित कर दिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि मण्डलायुक्त इसके पूर्व जिलाधिकारी गाजियाबाद के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जालौन
हि.स