वेब सीरीज तांडव को लेकर बांदा में भी हो रहा बवाल
विश्व हिन्दू महासंघ, जनपद बांदा द्वारा तांडव वेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर का प्रतीकात्मक पुतला..
विश्व हिन्दू महासंघ, जनपद बांदा द्वारा तांडव वेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर का प्रतीकात्मक पुतला जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सोनी के नेतृत्व में अशोक लाट चैराहे पर फूंक कर संगठन के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया।
इस मौके पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सोनी ने बताया कि तांडव बेव सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा बेेव सीरीज पर भारतीय संस्कृति के आराध्य देवी, देवताओं के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी के साथ भारतीय नारियों के अश्मिता पर प्रश्न उठाते हुए घोर अपमान किया गया है
यह भी पढ़ें - मप्र में शराब माफियाओं को करना है पूरी तरह नेस्तनाबूद : मुख्यमंत्री शिवराज
जो कहीं न कहीं इनके द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाते हुए देशद्रोह, समाज विद्रोही कार्यों के साथ निम्नस्तरीय शब्दों का वर्णन करते हुए समाज में नफरत फैलाने की गहरी साजिश जाहिर करती है।
इसका विश्व हिन्दू महासंघ जनपद बांदा द्वारा विरोध प्रकट करते हुए ऐसे कुकृत्य करने वाले वेव सीरीज के निर्माता, निर्देशक, आमेजन प्राइम के कंटेट इण्डिया हेड आदि लोगों पर कठोर कार्यवाही करते हुए बेव सीरीज को प्रतिबन्धित करने की मांग करते है।
यह भी पढ़ें - बाँदा में शूट हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा जल्दी होने वाली है रिलीज़, यहाँ जानिए
पुतला दहन पर संगठन के प्रमुख लोगों में संजीव प्रजापति, नवीन कुमार नीतू बोड़े, श्रीराम निषाद, अजीत प्रकाश गुप्ता, भगवानदीन राजपूत, रमेश ऋषि, हिमांशु गुप्ता, दीपक यादव, आशुतोष तिवारी, रामपाल कुशवाहा, देवराज सिंह, रामबाबू बाल्मीकि, शिवम सविता, यशवंत सिंह, अतुल कुमार, राजेश धुरिया, जौहरी प्रजापति, राहुल निगम, मुकेश राजपूत, अंकित सिंह, राजेश सेन, देवेन्द्र सिंह आदि दर्जनों कार्यकताआंे ने उपस्थिति के साथ विरोध किया।
यह भी पढ़ें - जौहर ट्रस्ट के लिए सपा सरकार में दी गई 70 हेक्टेयर सरकारी जमीन योगी सरकार ने ली वापस